मूसलाधार बारिश के कारण उत्तराखंड में आई आपदा से प्रदेश को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नैनीताल पहुंचे
नैनीताल. मूसलाधार बारिश के कारण उत्तराखंड में आई आपदा से प्रदेश को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नैनीताल पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नैनीताल के हीरानगर क्षेत्र के आपदा से पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि इन सभी स्थलों को सरकार की ओर से आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए। इस भयानक आपदा को आए हुए 5 दिन हो गया है. हम सरकार को 5 दिन का समय और देते हैं अगर अगले 5 दिन तक भी सरकार पूरी तरह से राहत व बचाव कार्य पूरा नहीं कर पाई, तो कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बहुत बुरा हाल हो चुका है. कई क्षेत्रों में अभी भी रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. सरकार द्वारा तुरंत ही सभी को राहत पैकेज देना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सरकार आपदा में लोगों को समय में मदद नहीं पहुंचा पाई है.