मुख्यमंत्री पहुंचे हल्द्वानी हुआ भव्य स्वागत, हज़ारों की संख्या में समारोह में पहुंचे लोग

21 वें राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने हल्द्वानी दौरे पर सबसे पहले शहीद स्मारक पर पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी और शहीदों को श्रद्धांजलि दी 

मुख्यमंत्री पहुंचे हल्द्वानी हुआ भव्य स्वागत,  हज़ारों की संख्या में समारोह में पहुंचे लोग
JJN News Adverties

21 वें राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने हल्द्वानी दौरे पर सबसे पहले शहीद स्मारक पर पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।  
 मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में उत्तराखंड महोत्सव में शिरकत कर  राज्य के 21 वें राज्य स्थापना दिवस समारोह  में जनता का अभिवादन किया,  कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया ।

आज के इस समारोह में  सेना के जवानों,  कराटे खिलाड़ियों और विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रम किये।  साथ ही आज हल्द्वानी में भाजपा राज्य स्थापना दिवस समारोह  के माध्यम से उत्तराखंड  महोत्सव मना रही है जहां कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी , सेना के अधिकारियों , पर्वतारोहियों, एनडीआरएफ , एसडीआरएफ, पुलिस  साहसिक खेलों में प्रतिभाग करने वालों को प्रशस्तिपत्र देंकर सम्मानित किया गया ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य निर्माण में देश के शहीदों ,राज्य आंदोलनकारियों , स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों कि हमेशा से उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए एक अहम् भूमिका रही है।  
साथ ही उन्होंने कहा की कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अग्रणी विजन को लेकर 2025 का लक्ष्य रखा है और सरकार और  कैबिनेट राज्य के विकास में पूरे संकल्प के साथ कार्य कर रही है।  

JJN News Adverties
JJN News Adverties