जनवरी का महीना अपने पूरे शबाब पर है और मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल के दिनों में उत्तराखंड का मौसम शुष्क बना हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे ठंड में इजाफा हो रहा है।
Uttarakhand News:- जनवरी का महीना अपने पूरे शबाब पर है और मौसम(Season) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल के दिनों में उत्तराखंड का मौसम शुष्क बना हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे ठंड में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा।आपको बता दे मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान(weather forecast) जारी करते हुए राज्य के उधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून(Dehradun), पौड़ी जिलों के मैदानी क्षेत्र में कुछ स्थानों में छिछला कोहरा छाए रहने की संभावना है और ऐसे में मौसम विभाग में सुबह का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की बात कही है। तो वही मौसम विभाग में 13 जनवरी तकं मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें 10 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक राज्य के ऊंचाई वाले जिलों में बरसात और हिमपात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जिससे क्षेत्र में हिमपात(Snow) के बाद ठंड में इजाफा होगा , उधर राज्य में निचले क्षेत्रों में खिल रही चटक धूप की वजह से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है साथ ही सर्द हवाएं चलने से दिन के समय में भी ठंड का अहसास हुआ। बता दे प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद आसपास के निचले इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी कोहरे के साथ हल्के बादल देखने को मिले को जिससे ठण्ड में काफी इज़ाफ़ा हुआ है.