रामनगर में बुधवार को शहर के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले दर्जनों लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम राहुल शाह को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में लग रहे अवैध मोबाइल टावर पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.
RAMNAGAR NEWS; रामनगर में बुधवार को शहर के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले दर्जनों लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम राहुल शाह(SDM Rahul Shah) को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में लग रहे अवैध मोबाइल टावर(illegal mobile tower) पर तत्काल रोक लगाने की मांग की कॉलोनी के लोगों का कहना था कि यहां पर रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा बिना किसी अनुमति के यहां पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है जिससे भविष्य में यहां रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य गहरा असर पड़ेगा तो वही लोगों को कई अन्य प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा उन्होंने मोबाइल टावर लगा रहे व्यक्ति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी जांच कराने की भी मांग की है मामले में एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायत मिली थी इसके बाद मौके पर नगर पालिका की टीम ने टावर के निर्माण कार्य पर रूप लगा दी थी उन्होंने बताया कि अब फिर से शिकायत क्षेत्र के लोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मोबाइल टावर लगा रहे व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की कोई अनुमति नगर पालिका(Municipality) से नहीं ली गई है एसडीएम ने कहा कि इस मामले में नगर पालिका और प्राधिकरण(Municipality and authority) को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह टावर अवैध तरीके से लगाया जा रहा होगा तो संबंधित मोबाइल कंपनी(mobile company) को भी नोटिस देने की कार्रवाई की जाएगी।