नैनीताल और मसूरी में थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर का जश्न मनाने आ रहे, तो इन नियमों को जानना है ज़रूरी

नैनीताल और मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए काम की खबरें प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आने वाले पर्यटक को से अपील करते हुए कहा कि बिना होटल पर आए पर्यटक स्थलों में यात्रा करने से बचे.

नैनीताल और मसूरी में थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर का जश्न मनाने आ रहे, तो इन नियमों को जानना है ज़रूरी
JJN News Adverties

नैनीताल और मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए काम की खबरें प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आने वाले पर्यटक को से अपील करते हुए कहा कि बिना होटल पर आए पर्यटक स्थलों में यात्रा करने से बचे. जिससे उन्हें असुविधा का सामना ना करना पड़े. क्योंकि नैनीताल और मसूरी में 31st व न्यू ईयर के दौरान उन पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिनकी होटल में कोई बुकिंग नहीं होगी.

डीजीपी अशोक कुमार ने नैनीताल  में आईजी कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बताया की 27 वर्षों के बाद जघन्य अपराधों के निस्तारण के लिए दी जाने वाली ईनामी राशि को बढ़ा दिया गया हैं. जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 20000 तक इनाम दे सकते हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक 50000 और पुलिस महानिदेशक द्वारा 200000 तक का इनाम दिया जायेगा।

साथ ही वर्तमान में बढ़ रहे कोविड नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को लेकर जनता से राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाइन का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क व सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए. साथ ही बताया की पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न करवाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिसमें किसी को भी चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties