नैनीताल जिले में वीकेंड पर पहाड़ों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने वीकेंड यातायात प्लान बदला है।
Nainital News:- नैनीताल(Nainital) जिले में वीकेंड(Weekend) पर पहाड़ों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था(transportation system) को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने वीकेंड यातायात प्लान बदला है। अगर आप भी शनिवार और रविवार को पहाड़ आने का प्लान बना रहे है तो शहर हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल(Bheemtaal), कैंची धाम(Kainchi dham) और अल्मोड़ा(Almora) की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस और वाहन चालकों के लिए यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।
दरअसल बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
वहीं रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नेनीताल जाना है, पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आर०टी०ओ०" रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नेनीताल में प्रवेश करेंगे। जबकि भीमताल, भवाली, कैची धाम, अल्मोडा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
इसके अलावा कालाढूंगी रोड(Kaladhungi) से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा(Calltax Tiraha) होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे। वहीँ वीकेंड के दौरान शनिवार और रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। ऐसे में यातायात के दबाव को देखते हुए आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।