कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने शुरू किया जनसम्पर्क अभियान, ग्राम प्रधान संगठन के लोगों ने दिया समर्थन

कालाढूंगी. कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी महेश शर्मा का क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार अभियान तेज हो गया है. विधानसभा से सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया है

कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने शुरू किया जनसम्पर्क अभियान, ग्राम प्रधान संगठन के लोगों ने दिया समर्थन
JJN News Adverties

कालाढूंगी. कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी महेश शर्मा का क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार अभियान तेज हो गया है. विधानसभा से सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया है. जहां आज महेश शर्मा ने अपने आवास पर ग्राम प्रधान संगठन के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा  क्षेत्र में इस बार कांग्रेस की लहर है. और कालाढूंगी क्षेत्र किसान बाहुल्य क्षेत्र है. और वर्तमान विधायक ने किसानों के साथ जिस प्रकार की अभद्रता की है. उसका जवाब किसान उन्हें 14 फरवरी के दिन अपने वोट से उसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा वे लगातार कोविड-19 काल में जगह जगह जरूरतमंदों के साथ खड़े रहे, और लगातार क्षेत्र की समस्याओं और विकास को लेकर कार्य करते आए हैं.

बता दें कि पूर्व में महेश शर्मा विधानसभा चुनाव 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके है. लोगों ने उन्हें अपार समर्थन दिया है. 

कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे महेश शर्मा ने कहा कि देश में आज महंगाई चरम पर है. और बेरोजगार लोग सड़कों पर घूम रहे हैं. उसे केंद्र और राज्य की सरकार रोकने में असमर्थ साबित हुए हैं. उन्होंने कहा भाजपा के 5 साल के कार्यकाल में जनता को विकास के नाम पर महंगाई, बेरोजगारी और अपनी मांगों को लेकर जिस प्रकार से जूझना पड़ा है. जिस कारण राज्य में परिवर्तन की लहर दिखाई दे रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties