हल्द्वानी विधानसभा में कांग्रेस ने अपनी कैंपेनिंग शुरू कर दी है. सोमवार को रानीबाग क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कोविड-19 और आदर्श संहिता का पालन करते हुए प्रचार किया
हल्द्वानी विधानसभा में कांग्रेस ने अपनी कैंपेनिंग शुरू कर दी है. सोमवार को रानीबाग क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कोविड-19 और आदर्श संहिता का पालन करते हुए प्रचार किया। उनके रानीबाग़ पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया। और पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉक्टर हृदयेश के कार्यों को याद करते हुए रानीबाग क्षेत्र से भारी मतों से सुमित हृदयेश को विजय बनाने का आश्वासन दिया।
प्रचार कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोविन्द बिष्ट, पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट, पूर्व प्रधान आनंद कुजरवाल, पूर्व जिलापंचायत सदस्य संजय साह, एडवोकेट कुंदन बिष्ट, गुरप्रीत चड्डा, योगेंद्र बिष्ट, राजू रावत, पवन वर्मा, प्रदीप बिष्ट ने सुमित हृदयेश को सहयोग प्रदान किया।