नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेयश के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर लगातार डीजल व पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
JJN News Adverties

हल्द्वानी. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेयश के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर लगातार डीजल व पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान विपक्ष ने केंद्र व राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. डीजल और पेट्रोल के दाम जिस तरह से लगातार बढ़ रहे हैं उससे जनता परेशान है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरसों का तेल व अन्य सामानों का मूल्य भी लगातार बढ़ने से जनता का जीना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि यदि सरकार ने इस महंगाई पर जल्द ही रोक नहीं लगाई, तो सरकार को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties