कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की
हल्द्वानी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 5 सालों में उत्तराखंड में कोई विकास कार्य नहीं किया। बल्कि तुष्टिकरण की राजनीति की है. और इस बार के चुनाव में कांग्रेस की आंधी चल रही है.
जिसमें भाजपा उड़ जाएगी, उन्होंने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां मतदान में गड़बड़ी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता प्रधानमंत्री के झूठे वादों में नहीं आएगी और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।