कांग्रेस की प्रोफेशनल टीम ने हल्द्वानी में लगाया कैम्प, मैनिफेस्टो के मांगा सुझाव

विधानसभा को लेकर पार्टियों का प्रचार अभियान और रैलियां जोरों पर चल रही है. तो वही कांग्रेस चुनाव से ठीक पहले अपने जारी होने वाली मैनिफेस्टो यानी संकल्प पत्र को लेकर लोगों की समस्या, सुझाव और मांगे

कांग्रेस की प्रोफेशनल टीम ने हल्द्वानी में लगाया कैम्प, मैनिफेस्टो के मांगा सुझाव
JJN News Adverties

हल्द्वानी. विधानसभा 2022 को लेकर जहां विभिन्न पार्टियों का प्रचार अभियान और रैलियां जोरों पर चल रही है. तो वही कांग्रेस चुनाव से ठीक पहले अपने जारी होने वाली मैनिफेस्टो यानी संकल्प पत्र को लेकर लोगों की समस्या, सुझाव और मांगे। एआईसीसी ने उत्तराखंड में भेजी गई प्रोफेशनल टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर दूरस्थ क्षेत्रों में टीमों के रूप में जनता से रायशुमारी की जा रही है. हल्द्वानी के काठगोदाम और दमुआंढूंगा में कांग्रेस की प्रोफेशनल टीम ने कांग्रेस कैम्प कार्यालय में आंगनबाड़ी और आम जनों से उनकी मुख्य समस्याएं, मांगे और सुझाव लिए।
प्रोफेशनल टीम के कुमाऊं प्रभारी क्षितिज प्रभाकर का कहना है कि कांग्रेस एआईसीसी के निर्देशों पर उत्तराखंड में अपना मैनिफेस्टो जारी करने से ठीक पहले  लोगों से सुझाव, मांगे और समस्याओं पर चर्चा कर रही है. और सरकार में आने पर लोगों की इन्हीं बिंदुओं पर कार्य करेगी। जिससे राज्य में लोगों को बुनियादी स्तर पर विकास का फायदा मिल पायेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties