हल्द्वानी में शहीद किसानों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रंद्धाजलि

हल्द्वानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम तिकोनिया के बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट स्थित गांधी और लाल बहादुर शास्त्री स्मारक तक कैंडल मार्च निकाली

हल्द्वानी में शहीद किसानों के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रंद्धाजलि
JJN News Adverties

हल्द्वानी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम तिकोनिया के बुद्ध पार्क से एसडीएम कोर्ट स्थित गांधी और लाल बहादुर शास्त्री स्मारक तक कैंडल मार्च निकाली. जहां उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान आंदोलन में शहादत देने वाले किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने केंद्र सरकार के 3 किसान विरोधी बिलों को वापस लिए जाने पर इसे लोकतंत्र की जीत बताई। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीनों किसान बिलो को वापस लेने का कार्य किया है. और उन्हें हार का डर सता रहा है। वहीं कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने भी भाजपा पर निशाना साधा, उन्होंने कहा जिस तरह दमनकारी नीति केंद्र सरकार ने अपनाई, उससे किसानों ने बैगेर डरे अपना सत्याग्रह आंदोलन जारी रखा. आगामी विधानसभा चुनावों में इसका परिणाम जनता भाजपा को अपने वोटों के ज़रिये देगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties