कांग्रेस के लिए नैनीताल सीट से टिकट के लिए प्रत्याशियों की दावेदारी गले की फांस बन चुकी है. कांग्रेस के तीन नेताओं ने सीट पर दावेदारी पेश की है.
नैनीताल. विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस से नैनीताल विधानसभा सीट पर टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं के बीच घमासान मच चुका है. कांग्रेस के तीन नेताओं ने सीट पर दावेदारी पेश की है. कांग्रेस के लिए नैनीताल सीट से टिकट के लिए प्रत्याशियों की दावेदारी गले की फांस बन चुकी है. एक तरफ भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक संजीव आर्य अपने कार्य के चलते कांग्रेस के पक्के दावेदार माने जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नैनीताल से पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कांग्रेस को उनकी अनदेखी करने पर पार्टी छोड़ने की चेतावनी दे डाली है. हालांकि, सरिता आर्य ने ये भी कहा कि पार्टी उन्हें नैनीताल सीट से टिकट नहीं देती है तो किसी अन्य विधानसभा सीट से टिकट दिया जाए.
वहीं भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए संजीव आर्य ने भी नैनीताल सीट से अपने आप को प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने कहा कि वह नैनीताल सीट से विधायक हैं, ऐसे में उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने कांग्रेस को उनकी अनदेखी करने पर आम आदमी पार्टी या बीजेपी में शामिल होने की चेतावनी दी है.
विधानसभा चुनाव के लिए नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों के बीच मचे इस संग्राम का पटापेक्ष करने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने दावेदारी कर रहे नेताओं को अनुशासन में रहने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि अभी टिकट की दावेदारी करने का समय व स्थान सही नहीं है. सभी नेताओं को दावेदारी पेश करने का उचित मौका दिया जाएगा.