रामनगर हमलावर बाघ को कॉर्बेट प्रशासन ने किया ट्रेंकुलाइज,अब खुलेगा राज

In the Punjabpur area falling under the Dhela range of Corbett Park, 2 days ago a village woman from the area had gone to the forest with her other friends to collect wood.

रामनगर हमलावर बाघ को कॉर्बेट प्रशासन ने किया ट्रेंकुलाइज,अब खुलेगा राज
JJN News Adverties

कॉर्बेट पार्क(Corbett Park)के ढेला रेंज(Dhela Range)के अंतर्गत पड़ने वाले पंजाबपुर(Punjabpur)क्षेत्र में 2 दिन पूर्व क्षेत्र की एक ग्रामीण महिला अपनी अन्य साथियों के साथ जंगल मे लकड़ी लेने गयी थी, इसी बीच 50 वर्षीय कला देवी(kala devi)को बाघ ने हमला करते हुए उसे 2 किलोमीटर जंगल के अंदर घसीटकर ले गया,इसकी सूचना महिला के साथ लकड़ी लेने जा रही अन्य महिलाओं द्वारा गांव में आकर ग्रामीणों के साथ मृतक कला देवी के परिजनों को दी गयी गयी,जिसके बाद लगभग 2 किलोमीटर अंदर ग्रामीणों और पार्क प्रशासन(park administration)द्वारा महिला का शव बरामद किया गया था।

वही साँवल्दे(Sawalde),ढेला और पटरानी(patrani )क्षेत्र में बीते कुछ माह में चौथी घटना होने के बाद ग्रामीणों का रोष(Villagers' anger)बढ़ गया था,जिस बीच पार्क प्रशासन के अधिकारियों की ग्रामीणों से तीखी नोंक झोंक भी हो गयी थी,इसके बावजूद पार्क के डॉक्टरों की टीम बाघ को ट्रेंकुलाइज(tranquilize)करने में जुटी रही और देर रात हमलावर बाघ(attacking tiger)को पार्क के वरिष्ठ डॉक्टर दुष्यन्त शर्मा(Senior Doctor Dushyant Sharma)और उनकी टीम द्वारा ट्रेंकुलाइज कर लिया गया।अब बाघ के सैंपल(sample)सीसी.एम.बी हैदराबाद(C.C.M.B Hyderabad)भेजे जा रहे है,जिसके बाद ये पृष्टि होगी कि यही बाघ द्वारा कला देवी,दुर्गा देवी,पूजा देवी,अनिता देवी(Anita Devi)को  निवाला बनाया गया या नही। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties