कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ को किया ट्रेंकुलाइज ,जानिए क्या है इसकी वजह ?

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से पांच बाघो को राजा जी नेशनल पार्क हरिद्वार भेजा जाना है | कॉर्बेट प्रशासन ने आखिरी नर बाघ को भी कुछ दिन पहले ट्रेंकुलाइज कर लिया अब उसे राजाजी नेशनल पार्क भेजा जाएगा।

कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ को किया ट्रेंकुलाइज ,जानिए क्या है इसकी वजह ?
JJN News Adverties

Corbett administration tranquilized the tiger, know the reason for this?:- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से पांच बाघो को राजा जी नेशनल पार्क हरिद्वार (Raja Ji National Park Haridwar) भेजा जाना है | इसी क्रम में कॉर्बेट प्रशासन ने आखिरी नर बाघ को भी कुछ दिन पहले ट्रेंकुलाइज कर लिया अब उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे राजाजी नेशनल पार्क भेजा जाएगा।

आपको बता दें आखरी नर बाघ जिसे ट्रेंकुलाइज किया गया है, उसकी उम्र 3 से 4 साल बताई जा रही है | बाघ को फिलहाल ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखकर राजाजी नेशनल पार्क भेजने की तैयारी की जा रही है | बाघ के सैंपल हैदराबाद जांच के लिए भेजे गए हैं  और स्वास्थ्य परीक्षण सही पाए जाने पर बाघ को जल्द राजा जी नेशनल पार्क भेजा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से 5 बाघों को राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार भेजा जाना है | ये निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि राजाजी नेशनल पार्क में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए पार्क प्रशासन ने अनुरोध किया था | जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने इससे पहले 3 बाघिन और एक नर बाघ को राजाजी नेशनल पार्क भेजा था | उसी कड़ी में अब एक और नर बाघ को ट्रेंकुलाइज किया गया है | इस बारे में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि हमारे ओर से एक और बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया है पशु चिकित्सकों की इस टीम का नेतृत्व डॉ दुष्यन्त शर्मा कर रहे थे | जिसके बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण (health checkup) करने के बाद बाघ को राजाजी नेशनल पार्क भेजने की कार्रवाई की जा रही है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties