वनाग्नि से निपटने के लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन तैयार

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर खुद को हमेशा मुस्तैद बताता है. इसी क्रम में आगामी फायर सीजन के शुरू होने से पहले ही पार्क प्रशासन पार्क को वनाग्नि.

वनाग्नि से निपटने के लिए कॉर्बेट पार्क प्रशासन तैयार
JJN News Adverties

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(Jim Corbett National Park)प्रशासन वनों(forests)और वन्यजीवों(wildlife)की सुरक्षा को लेकर खुद को हमेशा मुस्तैद बताता है. हर साल  1 से 7 फरवरी तक वनाग्नि सप्ताह(forest fire week)मनाया जाता है. इसी के साथ ही 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन(fire season)की शुरुआत हो जाती है. इस दौरान वन विभाग के कई क्षेत्रों में वनाग्नि की घटनाएं सामने आती हैं. जिसको लेकर वनाग्नि सप्ताह में पार्क प्रशासन की ओर से  कॉर्बेट पार्क से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.  उनको बताया जा रहा है कि वानाग्नि(forest fire)की घटनाएं सामने आने पर वो पार्क प्रशासन को किस तरह सूचित करें और खुद के प्रयासों से भी वह आग को रोक सकते हैं, कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के पार्क वार्डन(park warden)अमित ग्वासाकोटी(Amit Gwasakoti)ने बताया कि हमारे द्वारा वानाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिये 12 मास्टर क्रू स्टेशन(crew station)के साथ ही 50 क्रू स्टेशन के जरिये वनाग्नि की घटनाओं को रोका जाता है.और पार्क के अंदर 120 वन चौकियां(forest posts)हैं, जहां हमारे वनकर्मी पार्क की सुरक्षा को लेकर तैनात रहते हैं. 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties