लालकुआं में कोरोना का कहर जारी, बुधवार और शानिवार को लगने वाला हाट बाजार स्थगित

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए शहर में बुधवार और शानिवार को लगने वाला हाट बाजार स्थगित कर दिया गया है. कोरोना की तीसरी लहर देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय है.

लालकुआं में कोरोना का कहर जारी, बुधवार और शानिवार को लगने वाला हाट बाजार स्थगित
JJN News Adverties

लालकुआं. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए शहर में बुधवार और शानिवार को लगने वाला हाट बाजार स्थगित कर दिया गया है. कोरोना की तीसरी लहर देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय है. लालकुआं के बुधवार और शानिवार को लगने वाले हाट बाजार को अगले कुछ दिनों के लिये प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि नगर में जरूरतें कि दुकाने कोविड के नियमों के तहत खुलती रहेंगी।

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि आम आदमी के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक शहर में बुधवार और शानिवार को लगने वाले हाट बाजार को स्थगित किया जाए. क्योंकि हाट बाजार में बड़ी संख्या में बाहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक आते हैं. जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका है. 

इस दौरान अब बाजार में बाहर से आने वाले व्यापारियों की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है. इधर व्यापार मंडल ने भी सप्ताह के शुक्रवार को सम्पूर्ण बंद करने का निर्णय लिया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties