देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, इसके लिए राज्य ने अपने स्तर से तैयारी की है, उत्तराखंड में कोरोना के मामलों की, तो आज प्रदेश में कुछ राहत मिली है, लेकिन खतरा बरकरार है
देहरादून. देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, इसके लिए राज्य ने अपने स्तर से तैयारी की है, वहीं बात करें उत्तराखंड में कोरोना के मामलों की, तो आज प्रदेश में कुछ राहत मिली है, लेकिन खतरा बरकरार है. राज्य में आज कोरोना के कुल 11 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में प्रदेश में 11 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, प्रदेश के 8 जिले में 11 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 5 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है.
देहरादून में दो, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 3, उधम सिंह नगर , पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा में 1 पॉजिटिव मिला है,, जबकि उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टिहरी जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है.
आपको बता दें राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,364 पहुंच गया है, जबकि 33,05,608 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 172 है, जबकि रिकवरी रेट 96.01 फीसदी है.