हल्द्वानी में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, बनाए गए 13 नए माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन

उत्तराखंड(uttarakhand) में बढ़ते कोरोना मामले(corona cases) एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बनते जा रहे है। सरकार हर वो प्रयास कर रही है जिससे कोरोना की रोक-थाम में कुछ मदद हो सके इसी के चलते कल नैनीताल जनपद

हल्द्वानी में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, बनाए गए 13 नए माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) में बढ़ते कोरोना मामले(corona cases) एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बनते जा रहे है। सरकार हर वो प्रयास कर रही है जिससे कोरोना की रोक-थाम में कुछ मदद हो सके इसी के चलते कल नैनीताल जनपद(nainital district) के हल्द्वानी(haldwani) क्षेत्र में 13 नए माइक्रो कन्टेनमेंट जोन(micro containment zone) बनाए गए है। 
चुनाव के चलते लोग अपने चहिते उम्मीदवार के प्रचार प्रयासों में कोरोना गाइडलाइन्स(corona guidelines) का पालन करने में चूक कर रहे है। उनकी इस भूल का खामियाज़ा पूरे क्षेत्र को भुगतना पड़ रहा है। 
हल्द्वानी की इंसिडेंट रिस्पांस टीम(incident response team) ने कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने के लिए ये माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन बढ़ाने का फैसला लिया है साथ ही इन 13 इलाकों के लोगों को कोरोना के प्रोटोकॉल(corona protocol) का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी है। 

हल्द्वानी की बैंक कॉलोनी, रौतेला कंपाउंड, त्रिलोक नगर, मथुरा विहार, कौशल कॉलोनी, कृष्णा टावर, जय दुर्गा कॉलोनी, इंजीनियर एन्क्लेव और अन्य 5 इलाकों को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties