हल्द्वानी में कोरोना की दस्तक, एक व्यक्ति की हुई मौत

कोरोना संक्रमित व्यक्ति हल्द्वानी के डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती था, जिसकी आज सुबह मौत हो गई, मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

हल्द्वानी में कोरोना की दस्तक, एक व्यक्ति की हुई मौत
JJN News Adverties

इस वक्त की बड़ी खबर हल्द्वानी से आ रही है, जहां कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है, कोरोना वायरस की दस्तक से लोगों में हड़कंप मच गया है, कोरोना के नए वैरिएंट के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. इसके बाद आज सुबह हल्द्वानी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति हल्द्वानी के डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती था, जिसकी आज सुबह मौत हो गई, मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस के चलते सभी से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 36 नए संक्रमण के मामले सामने आए है. प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने लगे हैं. आपको बता दें कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य सरकार आज शाम 5 बजे एक हाई लेवल की बैठक करने जा रही है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties