निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने काटा हंगामा, मीडिया कर्मियों को भी कवरेज की अनुमति नहीं

 नगर निगम की बोर्ड बैठक 6 महीने बाद गुरुवार को आयोजित हुई. लेकिन बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले ही अखाड़े का मैदान बन गई. विपक्षी पार्षदों ने निगम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

 निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने काटा हंगामा, मीडिया कर्मियों को भी कवरेज की अनुमति नहीं
JJN News Adverties

हल्द्वानी. नगर निगम की बोर्ड बैठक 6 महीने बाद गुरुवार को आयोजित हुई. लेकिन बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले ही अखाड़े का मैदान बन गई. विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा काटा. और निगम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं.


निगम की बोर्ड बैठक में पहली बार मीडिया कर्मियों को शामिल नहीं होने दिया, बैठक शुरू होने से पहले ही नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नगर निगम एक्ट का हवाला देकर मीडिया कर्मियों को उक्त सभागार से बाहर जाने का आग्रह किया. साथ ही मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला ने बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग की बात कही. 


आपको बता दें 6 महीने बाद बोर्ड की बैठक होने जा रही है, जिसमें  14 प्रस्तावों पर चर्चा होनी है. ऐसे में मीडिया कर्मियों का सभागार में दाखिल न करना चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि यह पहली बार हुआ है जब मीडिया को कवरेज की इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि अब तक मीडिया बंधु सभागार में पहुंचकर बैठक को पूर्ण रूप से कवर करते थे.

बैठक में नगर निगम महापौर डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, अपर नगर आयुक्त गौरव भसीन, सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान, कर अधीक्षक कुमारी पूजा सहित सभी पार्षदगण मौजूद रहे। बैठक में 14 प्रस्तावों पर निगम पार्षदों, महापौर व अधिकारियों में मंथन किया जायेगा.

JJN News Adverties
JJN News Adverties