हल्द्वानी में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना चल रही है | इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने बताया कि सभी ऑब्जर्व्स और प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के सामने स्ट्रांग रूम खोले गए
Loksabha Election:- हल्द्वानी(Haldwani) में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना(counting of votes) चल रही है | इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह(
District Election Officer Vandana Singh) ने बताया कि सभी ऑब्जर्व्स(
Observables) और प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के सामने स्ट्रांग रूम(Strong Room) खोले गए और उसके बाद नैनीताल जिले की 6 विधानसभाओं की मतगणना शुरू कर दी गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतगणना करने के लिए सीसीटीवी कैमरे(CCTV camera) की निगरानी में मतगणना का काम चल रहा है।