आज सुबह 25 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8:00 बजे से जिले में मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है,
RAMNAGAR NEWS; 23 जनवरी को निकाय चुनाव की मतगणना(Municipal election vote counting) शांतिपूर्वक तरीके से पूरे जिले में संपन्न हुई थी वही आज सुबह 25 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8:00 बजे से जिले में मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है,बता दे आज रात शाम तक नगर निकाय चुनावों के नतीजे आएंगे। वहीं रामनगर में 14 टेबल में 4 राउंड में गड़ना होगी। जिसके लिए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है । बहरहाल रामनगर में निकाय चुनाव को लेकर मतगणना कार्य शुरू हो गया है कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जहाँ शुरू हुई तो वही दूसरी ओर मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन एवं स्मार्ट वॉच ले जाना प्रतिबंध है बता दे पहले राउंड में वार्ड नंबर 1 से 7 तक की मतगणना हो रही है। जिसमे अभी तक रामनगर में पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने की जानकरी सामने आ रही है। जिसके मुताबिक बीजेपी के मदन जोशी को 33,निर्दलीय नरेंद्र शर्मा को 17,निर्दलीय मोहम्मद अकरम को 7 ,निर्दलीय भुवन पाण्डेय को 9 ,विनोद अनजान को 2 और भुवन डंगवाल को 3 मत पड़ने की जानकरी है इसके आलावा 21 पोस्टल निरस्त हो चुके है। इसके साथ ही बता दे रामनगर में वार्ड नंबर तीन पर सचिन कुमार पुच्ची जीते, उन्हें 398 मत मिले है , तो वही दूसरे नंबर पर सागर को 254 मत मिले।