टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार क्रिकेट की चमक दमक भरी दुनिया से दूर अपने नाम के अनुरूप कूल कूल माहौल में नैनीताल में वर्ल्ड कप देखेंगे।
MS Dhoni in Nainital: भारत(india) को क्रिकेट के हर फॉर्मेट सहित 2011 के वर्ल्ड कप में 28 वर्ष के बाद विश्व विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी उर्फ माही(Former captain MS Dhoni aka Mahi) इस बार क्रिकेट की चमक दमक भरी दुनिया से दूर अपने नाम के अनुरूप कूल कूल माहौल में नैनीताल(nainital) में वर्ल्ड कप(world cup) देखेंगे। खास बात यह है कि हाल ही में उन्होंने बहुत भावुक होकर उस पल को याद किया था जब 2011 के फाइनल के अंतिम क्षणों में वे मैदान में थे और हजारों लोग सामूहिक रूप से इंडिया इंडिया के नारों के साथ... वंदे मातरम गा रहे थे। इस बार वे अपने चंद मित्रों के साथ यहां प्रसाद भवन(prasad bhawan) में परिवार संग फाइनल का आनंद लेना चाह रहे हैं।
यह भी खास बात है कि आज 19 नवंबर को उनकी पत्नी साक्षी(wife shakshi) का जन्मदिन भी है और धोनी पत्नी के जन्मदिन के साथ ही भारत की जीत के पलों के साक्षी बनने के इच्छुक हैं। धोनी 2007 से 2017 तक सीमित ओवरों के प्रारूप में और 2008 से 2014 तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम(indian team) के कप्तान थे। वह इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी(Chennai Super Kings franchise) के लिए खेलते और कप्तानी करते रहे हैं। इस दौरान और पहले भी उन्होंने हर मैच हजारों लाखों लोगों की मौजूदगी में खेला और देखा है।
भारत को घरेलू मैदान पर 2011 आईसीसी विश्व कप(ICC World Cup) जीते हुए 12 साल से अधिक समय हो गया है। तब तत्कालीन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका(srilanka) के खिलाफ जीत छक्के के साथ सुनिश्चित की थी। 1983 के बाद यह भारत की दूसरी विश्व कप जीत थी। हाल में धोनी ने मुंबई(mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम(wankhede stadium) में सेमीफाइनल से पहले एक भावनात्मक बयान देते हुए कहा था कि 2011 के फाइनल में सबसे अच्छा एहसास मैच की समाप्ति से 15-20 मिनट पहले ही शुरू ही गया था, जब हमें ज्यादा रनों की जरूरत नहीं थी। साझेदारी बहुत अच्छी चल रही थी। फील्ड में काफी ओस थी और पूरा स्टेडियम वंदे मातरम गाने लगा। उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि शायद इस 2023 के विश्व कप में फिर वैसा ही परिदृश्य होने के आसार हैं।
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिता चुके एमएस धोनी ने हाल ही में बेंगलुरु(bengalaru) में इस बार फिर भारत के वर्ल्ड कप जीतने के संकेत दिए थे। भारतीय टीम की जीत की संभावना पर पूछने पर धौनी ने कहा था कि यह बहुत अच्छी टीम है। इसमें बहुत अच्छा बैलेंस है, हर कोई अच्छा खेल रहा है तो सब कुछ बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा था कि इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगा, बाकी समझदार को इशारा काफी है।