Ramnagar News: उत्तराखंड(uttarakhand) के रामनगर(ramnagar) में ससुरालियों ने दहेज़(dowry) के नाम पर बहु को जहर खिला कर मार दिया है। इस मामले में मृतका की माँ ने police में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Ramnagar News: उत्तराखंड(uttarakhand) के रामनगर(ramnagar) में ससुरालियों ने दहेज़(dowry) के नाम पर बहु को जहर खिला कर मार दिया है। इस मामले में मृतका की माँ ने police में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मृतका की माँ का कहना है कि शादी के 4 साल के बाद भी ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज़ माँगा करते थे। इससे पहले भी वो एक बार उसे घर से निकाल चुके थे लेकिन पंचायत(panchayat) में सुलह होने के बाद उसे वापिस घर पर बुला लिया था लेकिन अब उन्होंने अपनी बहु को जहर खिला दिया।
जानकारी के अनुसार जसपुर(jaspur) के जुलहन मोहल्ले की रहने वाली शमा परवीन ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी सना परवीन की शादी 2018 में पूरे दान-दहेज़ के साथ हुई थी। लेकिन फिर भी उसकी बेटी के ससुराल वाले दहेज़ की मांग कर रहे थे। ससुराल वालो ने उनसे एक मोटरसाइकिल और 50 हजार नगद देने की बात कही थी जो कि वो लोग दे नहीं सकते थे इस वजह से पति और उसके परिजनों ने मिल कर कई बार सना को घर से बाहर निकाल दिया था और अब तो उसे मार ही दिया है। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।