नैनीताल के खन्स्यु क्षेत्र में बीती देर शाम गंभीर घटना सामने आई, जहां स्पेशल टास्क फोर्स की टीम पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी..इस घटना में एसटीएफ का एक सिपाही और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए।
नैनीताल के खन्स्यु (Khansyu) क्षेत्र में बीती देर शाम गंभीर घटना सामने आई, जहां स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) की टीम पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी..इस घटना में एसटीएफ का एक सिपाही और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नैनीताल के एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath TC) पुलिस टीम के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। घायल एसटीएफ सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया को हलदवनी के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये फायरिंग तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने गई एसटीएफ टीम पर हुई। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।