रामनगर में सड़कों पर उतरा जनसैलाब हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नैनीताल जिले के रामनगर में सर्व हिंदू समाज की ओर से आक्रोश रैली का आयोजन किया गया

रामनगर में सड़कों पर उतरा जनसैलाब हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली
JJN News Adverties

Ramnagar News:- बांग्लादेश(bangladesh) में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नैनीताल जिले के रामनगर में सर्व हिंदू समाज(Sarva Hindu Samaj) की ओर से आक्रोश रैली(outrage rally) का आयोजन किया गया. शहर के लखनपुर प्राइमरी स्कूल से होते हुए मुख्य मार्गों में आयोजित इस रैली में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा कई लोग शामिल हुए.
बता दे कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन(protests) जारी है. इसी कड़ी में आज सत्ताधारी पार्टी के साथ ही विभिन्न संगठनों ने कुमाऊं के प्रवेश द्वार रामनगर में महा आक्रोश रैली निकाली,जिसमे हज़ारों की संख्या में सड़कों पर जनसैलाब उतरा .
इस दैरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं पर अत्याचार(Atrocity) हो रहा है. सनातन समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. स्थिति ये है कि 51 फीसदी मंदिरों में पूजा के दौरान हमले हो रहे हैं. पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. बांग्लादेश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है, लेकिन किसी भी देश के नेता इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज के लोगों को साथ लेकर पीड़ितों के लिए आवाज उठाएं और उन्हें न्याय दिलाएं.
वही रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरे विश्व के हिंदुओं को एक होना पड़ेगा, साथ ही हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश को भी हमारे केंद्रीय नेताओं को इस पर पहल करनी चाहिए और इस तरह हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों को बक्सा नहीं जाना चाहिए उन्होंने कहा कि ये  रैली आगाज है कि हिंदू एक है और हिंदू सनातन सर्वोपरि है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties