बरेली रोड स्थित बगीचे में मिली लाश, क्षेत्र में मची हड़कंप

बरेली रोड स्थित दानिश के बगीचे में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

बरेली रोड स्थित बगीचे में मिली लाश, क्षेत्र में मची हड़कंप
JJN News Adverties

हल्द्वानी. बरेली रोड स्थित दानिश के बगीचे में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम सोनू गुप्ता था ,जो हलवाई का काम करता था. सोनू  तीन भाईयो में सबसे छोटा था. कुछ दिन पहले सोनू का अपनी पत्नी से झगड़ा भी हुआ था. जिसके कारण उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी. फिलहाल पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि में गला घोट कर हत्या का मामला लग रहा है.फिलहाल फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम और एसओजी की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties