रामनगर में सोमवार की सुबह कुष्ठ आश्रम के पास स्थित वन निगम के खाली पड़े प्रांगण में खड़े एक कैंटर वाहन के केबिन में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े होने की सूचना मिली
रामनगर(Ramnagar) में सोमवार की सुबह कुष्ठ आश्रम के पास स्थित वन निगम के खाली पड़े प्रांगण में खड़े एक कैंटर वाहन के केबिन में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़े होने की सूचना मिली,इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी ।
वहीं सूचना मिलने पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी(Kotwal Arun Kumar Saini) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने उक्त वाहन के केबिन में पड़े शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त कराई तो मृतक की शिनाख्त 36 साल के बलविंदर सिंह निवासी भवानीगंज के रूप में हुई। घटना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे । मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाइ | कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।