Latest Nainital News : नैनी झील में मिला युवक का शव

नैनीताल नगर के माल रोड में नैनी झील में एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई

Latest Nainital News : नैनी झील में मिला युवक का शव
JJN News Adverties

नैनीताल नगर के माल रोड में नैनी झील में एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई। नाव चालकों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को झील से निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है। शव की शिनाख्त कैंट क्षेत्र निवासी विकास के रूप में हुई है। जिसके स्वजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव कुछ घंटे पुराना बताया जा रहा है और साथ ही पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है।


जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह  करीब 11 बजे माल रोड में चन्नी राजा होटल के समीप नाव चालकों ने झील में एक शव को उतराता हुआ देखा। जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकि सूचना दी और नावचालक नाव की मदद से शव को झील से किनारे तक ले आए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टर ने युवक की मौत की पुष्टि करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया और लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की। जिसमें उसकी पहचान नैनीताल कैंट क्षेत्र निवासी विकास कुमार पुत्र सुरेश के रूप में हुई। जो कि तल्लीताल क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्य करता था। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि लोगों से पूछताछ के आधार पर शव की शिनाख्त की गई है। युवक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। शव अधिक पुराना प्रतीत नहीं हो रहा है। शव के मुंह से अभी भी पानी निकल रहा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मालूम हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties