रामनगर में एक युवक का शव संदिग्ध परिसतिथियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया
रामनगर(Ramnagar) में एक युवक का शव संदिग्ध परिसतिथियों(Suspicious circumstances) में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया |आपको बता दे कि नगर क्षेत्र के भवानीगंज, गुलरघट्टी क्षेत्र मे एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बुधवार को देर रात करीब 11 बजे थाना रामनगर ने सूचना दी की भवानीगंज गुलरघट्टी(Bhavaniganj Gularghatti) के नहर में एक व्यक्ति की बॉडी पड़ी हैं। इस दौरान सूचना मिलते ही फायर स्टेशन(fire station) रामनगर से एक रेस्क्यू टीम LFM सुशील कुमार के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल पहुंची। इस दौरान घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि गुलरघट्टी में नहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है ।
जिसे फायर यूनिट,कोतवाली रामनगर और स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर भी उस व्यक्ति की पहचान अज्ञात बताई गई। वहीं पुलिस की ओर से प्रारम्भिक जांच में मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 22 से 23 साल की बताई जा रही है । साथ ही मृतक के शव को निकालकर उसे पुलिस को सौंप दिया गया है |