काठगोदाम थाना क्षेत्र के देवलातल्ला की सिंचाई नहर में फेंक दिया। जैसे ही लोगों ने शव को नहर में देखा तो हड़कंप मच गया. साथ ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
KATHGODAM NEWS; काठगोदाम में एक कलयुगी मां ने अपने नवजात बेटे को जन्म देते ही काठगोदाम थाना क्षेत्र के देवलातल्ला की सिंचाई नहर में फेंक दिया। जैसे ही लोगों ने शव को नहर में देखा तो हड़कंप मच गया. साथ ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी और सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
तो वही चिकित्सकों के अनुसार नवजात लड़का था और उसके नाभी में नाल लगी हुई थी और ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि प्रसव के समय महिला का आठ से नौ माह का गर्भ रहा होगा. वही प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है बिन ब्याही मां ने समाज के डर से इस बच्चे को जन्म देने के बाद नहर में फेंक दिया होगा. बता दे पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है. वही काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा(Kathgodam police station incharge Vimal Mishra) ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है.