नैनीताल में नैनी झील से बरामद हुआ शव , जांच में जुटी पुलिस !!

नैनीताल से एक बड़ी खबर सामने आई है , नैनी झील से एक शव बरामद हुआ है। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में बोट स्टैंड के पास नैनी झील के नजदीक खड़े लोगों को झील में शव तैरता दिखाई दिया

नैनीताल में नैनी झील से बरामद हुआ शव , जांच में जुटी पुलिस !!
JJN News Adverties

नैनीताल (Nainital) से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ नैनीझील (Naini Lake) से एक शव बरामद हुआ है। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में बोट स्टैंड के पास नैनी झील के नजदीक खड़े लोगों को झील में शव तैरता दिखाई दिया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल डाँठ में स्तिथ पुलिस कण्ट्रोल रूम (Police Control Room) को दी।

सूचना मिलते ही तल्लीताल पुलिस (Tallital Police) के चीता मोबाइल के अमित गेहलोत टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्थानीय बोट चालकों की मदद से शव को झील से बाहर निकला। शव की तलाशी में कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला जिसके चलते मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties