नैनीताल घूमने आए 2 पर्यटकों की मौत, शहर में खलबली का माहौल

नैनीताल से दुखद खबर आ रही है. जहां आज 2 सैलानियों की मौत हो गई, पर्यटकों की मौत की खबर के बाद शहर में खलबली मच गई. बताया जा रहा है. एक युवक हनीमून मनाने आया था, जबकि दूसरा युवक कंप्यूटर टीचर है.

नैनीताल घूमने आए 2 पर्यटकों की मौत, शहर में खलबली का माहौल
JJN News Adverties

नैनीताल. इस वक्त की बड़ी खबर नैनीताल से आ रही है. जहां आज 2 सैलानियों की मौत हो गई, पर्यटकों की मौत की खबर के बाद शहर में खलबली मच गई. बताया जा रहा है. एक युवक हनीमून मनाने आया था, जबकि दूसरा युवक कंप्यूटर टीचर है.


कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मुरादाबाद की एक कोचिंग संस्था के 50 बच्चे नैनीताल घूमने आए थे, जिनमें एक 22 वर्षीय कंप्यूटर शिक्षक का सड़क पर चलते हुए पेट में दर्द होने लगा, जिसके बाद वो एक नजदीकी दुकान पर बैठ गया, युवक के अचानक बेहोश हो जाने से उसे बीडी पांडे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सोलंकी ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties