शादी के बाद पहली बार घूमने गया युवक की हुई मौत

30 वर्षीय युवक की हुई मौत, शादी के बाद पहली बार घूमने आया था, सुबह करीब पांच बजे तजम्मुल के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उसे चिकित्सालय ले गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

शादी के बाद पहली बार घूमने गया युवक की हुई मौत
JJN News Adverties

रविवार सुबह तड़के नगर के एक होटल में ठहरे एक 30 वर्षीय युवक की दुःखद मौत हो गई। मृतक कल शाम ही अपनी पत्नी के साथ यहां शादी के बाद पहली बार घूमने आया था। दोनों की 20-25 दिन पहले ही शादी हुई थी। घटना से आहत मृतक की पत्नी को अभी पति की मौत की सूचना नहीं दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर अंतर्गत टांडा बादली निवासी 30 वर्षीय तजम्मुल हसन अपनी पत्नी कौसर जहां के साथ शादी के बाद घूमने आया था और यहां एक होटल में रुका था। सुबह करीब पांच बजे तजम्मुल के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो कौसर ने शोर मचाया। इस पर होटल के मालिक शुभम व होटल कर्मी मो. ताहिर तत्काल उसे लेकर करीब साढ़े पांच बजकर 25 मिनट पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जिला चिकित्सालय पहुंची कोतवाली पुलिस मृतक का पंचनामा भरने में लगी हुई है। 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties