हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र और चोरगलिया के बीच सूखी नदी में पुल निर्माण के लिए बीते दिन ब्लॉक कांग्रेस के सहित समाजसेवी और प्रमुख लोगों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
Latest News:- हल्द्वानी(Haldwani) के गौलापार(Gaulapar) क्षेत्र और चोरगलिया(Chorgaliya) के बीच सूखी नदी में पुल निर्माण के लिए बीते दिन ब्लॉक कांग्रेस के सहित कुंवरपुर क्षेत्र के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि समाजसेवी और प्रमुख लोगों ने सूर्यानाला सूर्या देवी मंदिर(Suryanala Surya Devi Temple) के मार्ग के पास अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन(Demonstration) किया। इस इस दौरान लोगों ने लाखनमंडी चोरगलिया की दुबैलपैरा पहाड़ी चट्टान के पास आबादी की ओर हो रहे कटाव का स्थाई समाधान करने मांग की गई। तो वहीं इस धरना प्रदर्शन में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल,अर्जुन बिष्ट, हरेन्द्र बोरा, सुरेन्द्र बर्गली, हेमवती नंदन दुर्गापाल, इन्द्रपाल आर्य, कुन्दन मेहता, समेत कए कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
बता दे वहाँ धरना प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों ने सूखी नदी के दोनों पड़े नालों पर शीघ्र पुल निर्माण होने को लेकर ये प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने लाखनमंड़ी चोरगलिया मे दुबैलपैरा पहाड़ी चट्टान के पास हो रही आबदी की ओर कटाव का जल्द स्थायी समाधान हो और वहाँ हो रही आपदाग्रस्त क्षेत्र के वनों पर वन नियमो में बदलाव होने के लिए भी कहा ताकि समीप की आबादी सिडकुल और किसानो की उपजाऊ भूमि का कटाव न हो सके इन सभी प्रमुख मॉगों पर शीघ्र कारवाई होने की मांग की और उन्होंने चेताते हुए कहा की अगर जल्द ही हमारी मांगों पर कारवाई नहीं होगी तो भविष्य में उग्र आंदोलन को बाध्य भी हो सकते है ।