हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आपदा के समय क्षतिग्रस्त सिंचाई विभाग गुल के निर्माण की मांग को लेकर अमृतपुर के ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अपना आक्रोश जताया
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आपदा के समय क्षतिग्रस्त सिंचाई विभाग गुल के निर्माण की मांग को लेकर अमृतपुर के ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अपना आक्रोश जताया है। जहां उन्होंने सरकार से चुनावों के ठीक पहले पानी के गुल को ठीक कराने की मांग की तो वही ग्रामीणों का कहना है कि आपदा के समय उनके गांव में सिंचाई गुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से खेती किसानी को भारी नुकसान उठाना पड रहा है । सिंचाई नहीं होने से उनके खेतों में सूखे की स्थिति पैदा होने लगी है तो वही उन्होंने सरकार से चुनाव से ठीक पहले गुल को यथाशीघ्र निर्माण की मांग की है जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी आचार संहिता लगने से ठीक पहले अमृतपुर के किसानों की सुध लेने की मांग की है ।