In Ramnagar city and surrounding rural areas while on one hand people are worried about the illegal drug trade, on the other hand people are also scared about the terror of drug addicts
रामनगर(Ramnagar) और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जहां एक ओर नशे के अवैध कारोबार को लेकर लोग परेशान है तो वही नशेड़ियों के आतंक को लेकर भी डरे हुए हैं | पुलिस (Police) कई नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद लोग आज भी नशे की गिरफ्त में है जिसमें युवा पीढ़ी पर इसका खासा असर पड़ा है |
रामनगर में गुरुवार को नशे के इस अवैध कारोबार(illegal business) को लेकर एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक पिता ने अपने नशेड़ी पुत्र के आतंक से परेशान होकर कोतवाली पुलिस पहुंचकर उसे जेल भेजने की मांग की | मोहल्ला गूलरघटटी निवासी इमरान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र नशे का आदि हो चुका है और उसने नशे के कारण घर का काफी सामान भी बेच दिया है |साथ ही उसने बताया की पुत्र आए दिन नशे के लिए मां-बाप से पैसे की मांग करता है और पैसे ना देने पर मारपीट करता है | मामले में कोतवाली के SSI मनोज नयाल(SSI Manoj Nayal) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर जांच पर वैधानिक कार्रवाई(legal action) की जाएगी।