हल्द्वानी के लालकुआं तहसील के अंतर्गत आने वाले बिंदुखत्ता गांव को राजस्व गांव घोषित करने की मांग को लेकर आज लालकुआं तहसील परिसर में एक दिवसीय प्रदर्शन आयोजित किया गया।
LALKUAN NEWS: हल्द्वानी के लालकुआं तहसील के अंतर्गत आने वाले बिंदुखत्ता गांव को राजस्व गांव घोषित करने की मांग को लेकर आज लालकुआं तहसील परिसर में एक दिवसीय प्रदर्शन आयोजित किया गया। बता दे इस प्रदर्शन का नेतृत्व वन अधिकार समिति ने किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से वन अधिकार समिति ने अपने सभी दस्तावेजों को खंड स्तरीय समिति और जिला स्तरीय समिति के माध्यम से शासन तक पहुँचाया था, लेकिन शासन ने फिर से राजस्व गांव के दावे को वापस भेज दिया। ऐसे में लोगों ने इस कदम को निराशाजनक बताया और सरकार से आग्रह किया कि बिंदुखत्ता गांव को जल्द ही राजस्व गांव का दर्जा दिया जाए, ताकि क्षेत्र के विकास और लोगों के अधिकार सुनिश्चित हो सकें।