नैनीताल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर कुछ अराजक तत्वों ने आगजनी कर दी है. आगजनी और पत्थरबाजी की तस्वीरें खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर की है.
नैनीताल. खबर नैनीताल से है, जहां कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर कुछ अराजक तत्वों ने आगजनी कर दी है. नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाने के अंतर्गत रामगढ़ विकासखंड के प्यूड़ा गांव का है. जहां उनके आवास पर आग और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. आगजनी और पत्थरबाजी की तस्वीरें खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर की है, उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. जिसमें आग दिखाई दे रही है, साथ ही उन्होंने लिखा कि क्या अभी भी मैं गलत हूं,, क्या यह हिंदुत्व हो सकता है.
आपको बता दें पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या का विमोचन किया था. इसको लेकर सलमान खुर्शीद विवादों में है. देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. किताब में उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की है. साथ ही उन्होंने हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है. सलमान खुर्शीद की किताब के बाद से ही लगातार देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.