Dengue Cases In Uttarakhand: उत्तराखंड(uttarakhand) में हो रहे मौसम में बदलाव के साथ डेंगू(dengue) के मामलों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है।
Dengue Cases In Uttarakhand: उत्तराखंड(uttarakhand) में हो रहे मौसम में बदलाव के साथ डेंगू(dengue) के मामलों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। उत्तराखंड में डेंगू के 26 नए मामले मिले हैं। इनमें भी सबसे अधिक 18 मामले dehradun से हैं। इसके अलावा pauri में छह, nainital और tehri में एक-एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है।
बता दे की उत्तराखंड में इस साल अब तक डेंगू के 1348 मामले मिल चुके हैं। इसमें भी देहरादून में सबसे अधिक 991 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि हरिद्वार में 165, पौड़ी में 101, नैनीताल में 42, टिहरी में 40 और ऊधमसिंह नगर में नौ लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, इस बार डेंगू ज्यादा घातक नहीं रहा। डेंगू के ज्यादातर मरीज सकुशल घर जा चुके है। तो दूसरी तरफ वर्तमान में जो डेंगू पीडि़त हैं, उनकी स्थिति भी सामान्य है।
अच्छी खबर ये रही की डेंगू से अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उधर,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयो का कहना हैं,कि डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। जिस भी क्षेत्र में डेंगू के मामले मिल रहे है वहां फोगिंग और दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
देहरादून के जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी ने कहा कि डेंगू वाले मच्छर एक चम्मच पानी में अपने अंडे देने में सक्षम हैं, इसलिए हर चीज को साफ रखे और कही भी पानी भरने ना दे । साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू रोधी गतिविधियां जोरों पर हैं। जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं की मदद से शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू को कम करने की गतिविधि शुरू की है।