उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। जहां उन्होंने देर शाम पत्रकारों से बात की.
नैनीताल. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। जहां उन्होंने देर शाम पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स की कमी को देखते हुए अगस्त माह में करीब बारह सो नई नियुक्तियों को किया जाना है. जिससे कि थानों में फोर्स की कमी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की पुलिसिंग को स्मार्ट पुलिसिंग में शामिल किया जायेगा, पिछले कुछ समय में पुलिस ने साइबर क्राइम अपराध समेत सभी क्षेत्रों में कई बड़े लोगों को पकड़ा है. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस हमेशा इस पर संजीदा है. पर इसके बाद भी महिलाओं की सुरक्षा हेतु पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से फिर से मिशन मुक्ति शुरू किया जा रहा है.