मुख्य निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल और संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन द्वारा मल्लीताल स्थित सीआरएसडी केंद्र का निरीक्षण किया
आगामी 14 फरवरी से होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट पर आ चुका है जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जनपद के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा बल को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए । जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी धीराज गर्ब्याल और संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन द्वारा मल्लीताल स्थित सीआरएसडी केंद्र का निरीक्षण किया जहां उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में कुछ कमियां पाई गई है जैसे की केंद्र में पहुंचने वाले बुजुर्गों के लिए रैंप की व्यवस्था नजर नहीं आई जिससे सही करने के लिए आदेश दिए गए हैं ।
वही उन्होंने बताया कि 18 वर्ष के नए मतदाताओं के लिए स्कूल, कॉलेजेस में जाकर जागरूकता अभियान करवाया जा रहा है जिससे वह आने वाले चुनाव में अपनी पूरी भागीदारी निभा सके.
वहीं बताया की वृद्धजनों को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों से आचार संहिता के नियमों का पालन करने को कहा है