Dimple Yadav In Kainchi Dham:अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पहुंची कैंची धाम, बाबा नीम करौली के किए दर्शन !

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आज सुबह कैंची धाम पहुंची। डिंपल यादव ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लिया।

Dimple Yadav In Kainchi Dham:अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पहुंची कैंची धाम, बाबा नीम करौली के किए दर्शन !
JJN News Adverties

Dimple Yadav in Kainchi Dham: समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(National President Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव(wife dimple yadav) आज सुबह कैंची धाम(kainchi dham) पहुंची। डिंपल यादव ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली(baba neem karoli) का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने देश व प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके बाद डिंपल यादव अपने स्वजनों के साथ गंतव्य को रवाना हो गई।

बता दें कि, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मंगलवार को जागेश्वर(jageshwar) से लौटते वक्त अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे(Almora-Haldwani Highway) पर स्थित कैंची धाम पहुंची। कैंची धाम पहुंचकर उन्होंने हनुमान चालीसा(hanuman chalisa) का पाठ कर ध्यान लगाया और पूजा-अर्चना की।

स्वजनों संग पहुंची डिंपल यादव ने काफी देर मंदिर में बिताया। आरती में भी भाग लिया। इस दौरान डिंपल काफी खुश नजर आई। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties