रामनगर में नगर पालिका से जुड़ा मामला सामने आया है, जहाँ निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।
रामनगर में नगर पालिका (Municipality) से जुड़ा मामला सामने आया है, जहाँ निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 के सभासद सलमान सलमानी (Councilor Salman Salmani) ने अपने वार्ड में चल रहे निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए नगर पालिका के जेई और ठेकेदार पर आपसी मिलीभगत का आरोप लगाया है। उनका कहना है जेइे (JE) और ठेकेदार साँठ-गांठ कर जनता के पैसों की बर्बादी कर रहे है।
सभासद के वार्ड में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण हो रहा है, जिसमे पुरानी ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उनका आरोप है कि ये दीवार भविष्य में कभी भी गिर सकती है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और आसपास के लोगों को भी खतरा हो सकता हैं। सभासद सलमान सलमनी ने इस पूरे मामले को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (Executive Officer) को लिखित शिकायत सौंपी है और निर्माण कार्य की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।