जिला प्रशासन ने की रोडवेज परिसर में बड़ी कार्यवाई, अतिक्रमण पर चलाया डंडा

आज शहर में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से रोडवेज परिसर में बड़ी कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन ने रोडवेज परिसर में अतिक्रमण कर बने फड़ और खोको को जेसीबी द्वारा हटा दिया।

जिला प्रशासन ने की रोडवेज परिसर में बड़ी कार्यवाई, अतिक्रमण पर चलाया डंडा
JJN News Adverties

हल्द्वानी. आज शहर में अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से रोडवेज परिसर में बड़ी कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन ने रोडवेज परिसर में अतिक्रमण कर बने फड़ और खोको को जेसीबी द्वारा हटा दिया। इस कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन को पुलिस प्रशासन की भी मदद लेनी पड़ी।


जिला प्रशासन कि इस कार्यवाही का रोडवेज परिसर में मौजूद दुकानदारों ने पुरजोर विरोध किया. प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए सभी दुकानदार धरने पर भी बैठ गए. जिनके साथ कुछ राजनीतिक दलों के लोग भी उन्हें समर्थन करते हुए परिसर में ही धरने पर बैठ गए। लेकिन धरने पर बैठे लोगों को पुलिस ने बलपूर्वक वहां से हटा दिया। काफी देर तक रोडवेज में ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन आखिरकार अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को तोड़ दिया गया।


रोडवेज परिसर में अतिक्रमण पर की गई कारवाही को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संतोष कबड़वाल और समित टिक्कू भी धरने पर बैठ गए. आम आदमी पार्टी के नेता रोडवेज परिसर स्थित उनके एक कार्यकर्ता की दुकान को तोड़ने से नाराज थे, जबकि जिला प्रशासन का कहना है कि यह दुकान अतिक्रमण कर बनाई गई है. रोडवेज परिसर में तोड़ी तो कई दुकानें गई. लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ एक दुकान तोड़े जाने से खफा दिखे। जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया, क्या आम आदमी पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किए गए अतिक्रमण को सही ठहरा रही है. क्या आम आदमी पार्टी व्यक्ति विशेष के लिए धरने पर बैठने को तैयार है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties