नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट और सभी उप जिलाधिकारियों को महिला और बालिकाओं के सुरक्षा के मद्देनजर खाली पड़े भवनों, भूखंडों और प्लाटों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ।
Nainital News :- नैनीताल(Nainital) की जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने सिटी मजिस्ट्रेट(city magistrate) और सभी उप जिलाधिकारियों को महिला और बालिकाओं के सुरक्षा के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों में खाली पड़े भवनों, भूखंडों और प्लाटों का निरीक्षण कर भूखंड स्वामियों से सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए ।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया बीते दिनों किये गये जन समस्या निराकरण शिविरों, स्थल भ्रमणों और बालिकाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में आयोजित कार्यशालाओं के दौरान ये संज्ञान में आया कि नगरीय क्षेत्रों और आवासीय कॉलोनियों के अन्तर्गत खली पड़े प्लॉटों जिनकी भूस्वामी द्वारा पर्याप्त देखभाल नहीं की जा रही है | ऐसे प्लॉटों की आड़ में नशा करने वाले व्यक्तियों द्वारा असमाजिक गतिविधियां, रास्ते के गुजरने वाली महिलाओं और आम लोगों को तंग किये जाने के साथ-साथ अभद्र टिप्पणियां(rude comments) की जाती है। जिस कारण क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है | बता दें जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही करने और निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत करवाई करने को कहा है |