DM ने बनभूलपुरा दंगाइयों के खिलाफ लिया ये कड़ा एक्शन

In the meeting of the Mining Committee, it was decided that the vehicles registered in the Gaula river in the name of the accused named by the police in the Banbhulpura disturbance should be canceled

DM ने बनभूलपुरा दंगाइयों के खिलाफ लिया ये कड़ा एक्शन
JJN News Adverties

जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) की अध्यक्षता में आज आयोजित हुई खनन समिति(Mining Committee) की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। खनन समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया कि बनभूलपुरा(Banbhulpura) उपद्रव में पुलिस की ओर से नामजद अभियुक्त और उनके परिजनों के नाम से गौला नदी(Gaula River) में पंजीकृत वाहनों(Registered vehicles) का गौला वाहन पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।

इसके अलावा गौला नदी में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए मुस्कान केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) को पहले मलिक के बगीचे के नाम से जाने वाली अतिक्रमण मुक्त भूमि पर निर्माण करने पर सहमति बनी | इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने खनन समिति की बैठक में कोसी नदी के बाकी गेटों में जिसमें कांटे नहीं लगे हैं तत्काल प्रभाव से कांटे लगाए जाने की निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एआरटीओ रामनगर(ARTO Ramnagar) को कोसी नदी के खनन गेटों(mining gates) के निकासी मार्ग पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरा लगाए जाने की कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties