जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज तहसील परिसर पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए एसडीएम राहुल शाह और तहसीलदार कुलदीप पांडे को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा |
जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने आज तहसील परिसर(Tehsil complex) पहुंचकर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए एसडीएम राहुल शाह(SDM Rahul Shah) और तहसीलदार कुलदीप पांडे(Tehsildar Kuldeep Pandey) को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ ही तहसील से संबंधित फरियादियों की समस्याओं का निर्धारित समय पर समाधान करने के निर्देश दिए। बता दे जिला अधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों को खनन एवं आबकारी से संबंधित बकायदारों से राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा |
तहसील परिसर में नक्शो(Maps)और अभिलेखों(Records) का रखरखाव ठीक करने के निर्देश दिए और तहसील परिसर में बने आधार कार्ड केंद्र(Aadhaar Card Center) में आधार कार्ड से संबंधित विभिन्न मतों में लिए जाने वाले शुल्क की सूची चस्पा करने के साथ ही आधार कार्ड से संबंधित उपयोग में आने वाले दस्तावेजों की सूची भी इस केंद्र में लगाने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) को देखते हुए तहसील परिसर में और प्रशिक्षण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही मतदाता सूची में होने वाले संशोधन को लेकर भी जनता को जानकारी देने के निर्देश दिए ।