जिलाधिकारी वंदना सिंह ने रामनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित गिरिजा माता मंदिर परिसर में हुई आगजनी की घटना का स्थलीय निरीक्षण किया।
UTTARAKHAND NEWS; रामनगर के प्राचीन गिरिजा देवी मंदिर(Girija Devi Temple) परिसर में प्रसाद की दुकानों में बीते दिन आग लगने से दुकानों में रखी पूजा-पाठ सामग्रियां पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई । ये दुकानें लकड़ी, कपड़ा और तिरपाल से बनी थीं। इन्हीं दुकानों में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और पूजा-पाठ की सामग्रीयां रखी थीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने रामनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित गिरिजा माता मंदिर परिसर में हुई आगजनी की घटना का स्थलीय निरीक्षण(ground inspection) किया। जहां लगभग 30-35 दुकानें और फड़ थे, जो पूर्ण रूप से आगजनी की घटना में नष्ट हो गए हैं, जिनके स्वामियों की ओर से अब राहत सहायता की मांग की गई है। जिसमे जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा ये राहत की बात है कि इस घटना में जनहानि नहीं हुई है और न ही किसी के जख्मी या घायल होने का कोई मामला सामने आया है। साथ ही उन्होंने घटना के प्रभावितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग की ओर से घटना में हुए नुकसान का आकलन कार्य किया जा रहा है, जिसके बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। वही उन्होंने मंदिर समिति और व्यापारियों को समझाया कि मंदिर के आस पास दुकानों को लगाने की व्यवस्था में खामियों को पहचान कर उनमें सुधार करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो। साथ ही जिलाधिकारी ने मंदिर समिति गिरिजा देवी मंदिर के अध्यक्ष और सदस्यों को भी व्यवस्था में सुधार करने की निर्देश दिए है ।